Site icon NewSuperBharat

जोगी पंगा में अज्ञात लोगों ने खाई में धकेला गौवंश, पशुपालन मंत्री बीरेंद्र कंबर मौके पर पहुंचे

जोल / 12 सितम्बर / अशवनी 

विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड के जोगी पंगा में शुक्रवार की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने गौवंश को ढांक से नीचे धकेल दिया। इसकी भनक लगते ही बजरंग दल बंगाणा इकाई के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बंगाणा को इसकी सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंबर जिनके निवास स्थान थाना कलां से कुछ किलोमीटर दूरी है घटना हुई है इसकी सूचना मिलने के बाद स्वयं मौके पर पहुंच गए। 

हिमाचल के कुछ लोगों ने ऐसी घटना को अंजाम देकर देवभूमि को शर्मसार कर दिया है ।ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश जिला ऊना की कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के तहत जोगी पंगा जहां पर एक पुराणिक व प्राचीन धार्मिक स्थल है उसकी कुछ दूरी पर शुक्रवार को देर रात को कुछ अज्ञात लोग पांच बैलों को एक गाड़ी में भर कर लाए और उन्हें एक खाई से बेरहमी से नीचे फेंक दिया। जिसमें चार बैलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और एक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है।

Exit mobile version