छह पंचायतों में एयरटेल का सिग्नल ठप्प **कैसे दे पाएंगे बच्चे ऑनलाइन परीक्षाएं **उपभोक्ता परेशान
जोल / 8 सितम्बर / अशवनी
उपमंडल बंगाणा की छह पंचायतों के एक दर्जन से अधिक गांवों में मोबाइल कंपनियों की सेवाएं उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबक बन चुकी हैं। 6 पंचायतों की पचास फ़ीसदी जनता एयरटेल की सेवाएं हासिल कर रही हैं, लेकिन यहां पर सिग्नल ठीक तरह से ना आने के चलते इसका सही माइनों में लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं इन पंचायतों में एयरटेल की इंटरनेट सेवा पिछले एक हफ्ते से ठप्प पड़ी हुई है।
उपभोक्ताओं ने एयरटेल प्रबंधन से आग्रह किया है कि यहां पर सिग्नल को मजबूत कर राहत प्रदान की जाए अन्यथा व अन्य कंपनी की सेवाएं हासिल करने के लिए बाध्य होंगे। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खरयालता तलमेहडा, डीहर, सोहारी, टकोली, जोल, धनेत में एयरटेल का सिग्नल बेहद बीक है, जिस कारण उपभोक्ताओं को यहां पर अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई है और अव इंटरनेट की सुविधाएं ठप्प होने के वजह से उनके बच्चे स्कूल का काम ऑनलाइन भेजने में असफल हो रहे हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उपभोक्ता जीवन मोदगिल, शिवम कुमार, पवन कुमार, नवीन कुमार, मक्खन सिंह, बलदेव सिंह, सुखदेव सिंह, मनीष कुमार, मनोज कुमार, रघुवीर सिंह, शेर सिंह का कहना है कि एयरटेल की सेवाएं यहां लंबे समय से लोगों का सिरदर्द बनी हुई है। लेकिन कंपनी प्रबंधन की ओर से भी सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अभी तक पहल नहीं की है। इस कारण लोग भी यहां अब अन्य कंपनी की सेवाएं लेने का मन बनाने लगे हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि इन पंचायतों में एयरटेल की इंटरनेट सेवा का बिल्कुल लाभ नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा आईटी के इस युग में इंटरनेट का ना होना उपभोक्ताओं को वच्चों की ऑनलाइन पढाई व देश विदेश से जुड़ी अन्य जानकारियों से भी वंचित रख रहा है। उपभोक्ताओं ने एयरटेल प्रबंध से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां पर मोबाइल सिग्नल और इंटरनेट की बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएं।