एयरटेल का सिग्नल ना होने से उपभोक्ता परेशान
जोल / 2 सितम्बर / अशवनी
पिछले दो दिनों से उपमंडल वंगाणा क्षेत्र के अंतर्गत एयरटेल का सिग्नल ना होने के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें खरयालता तलमेहडा व जोल के डाकघर कर्मचारियों, बैंक कर्मचारियों, एयरटेल रिटेलरों ने बताया कि कंपनी का सिग्नल ना होने के कारण उनका काम बाधित हो रहा है।
स्थानीय निवासी जीवन मोदगिल, शिवम कुमार, पवन कुमार, ओंकार दास, राजेंद्र ठाकुर, मनोज डोगरा, तिलक राज, सुखदेव शर्मा, नवीन शर्मा, अमरचंद, अजय कुमार, डॉक्टर मोहन लाल, रणधीर सिंह, शिमला देवी, सुनीता देवी, अंजली, बीना, देशराज शर्मा, विजय रायजादा, दीपक, मुकेश, इंद्र ठाकुर चरंजी लाल, मास्टर ओमप्रकाश बंटी, सोमनाथ, अशोक कुमार, जीवन सिंह, तरसेम लाल, चरणदास, विजय ने बताया कि सिग्नल ना होने के कारण उनको मोबाइल इस्तेमाल करने और इंटरनेट संबंधित काम करने में दिक्कत आ रही है।
वहीं इस संबंध में जब टीएम ऊना राजेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कनेक्टिविटी बा फ्रीक्वेंसी चेंज करने की वजह से इन दोनों में उपभोक्ताओं को सिग्नल की कमी आई है और जल्द से जल्द कनेक्टिविटी को ठीक करके इस समस्या का समाधान हो जाएगा।