12 दिन से पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान
जोल / 2 सितम्बर / अशवनी
उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत धनेत के गांव में रक्कड ठठूंह में इन दिनों पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों को पिछले 12 दिनों से पानी नहीं मिलने से गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण उनको इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पूर्व उप प्रधान धनेत शेर सिंह ठाकुर का कहना है कि ग्रामीणों ने जल शक्ति विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाया है लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बने होने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। ग्रामीण राम सिंह, तिलक राज, कुलदीप सिंह, रसाल सिंह, कर्म सिंह, पप्पी राम, रोशन लाल, सूरम सिंह, संतोष कुमारी, रीता कुमारी, बीना देवी, शोभा देवी, रानी वाला, रेणु देवी आदि ने बताया कि पानी की समस्या के कारण लोगों को हर रोज करीब 1 किलोमीटर दूर खेतों में बने निजी कुएं से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। ग्राम में नल जल योजना लागू है लेकिन किसी भी नल में पानी नहीं है सभी नल व हैंडपंप बंद पड़े हुए हैं।
इस संबंध में पूर्व उप प्रधान शेर सिंह ठाकुर व ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर से मांग की है कि जल शक्ति विभाग बंगाणा के अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए जाएं ताकि उन्हें पीने के पानी की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।