Site icon NewSuperBharat

प्रधानाचार्य हुए सेवानिवृत्त, दी विदाई**सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य अरविंद कुमार चक्रवर्ती को उपहार देकर सम्मानित करते हुए तलमेहडा स्कूल स्टॉफ सदस्य ।

जोल / 31 अगस्त / (अशवनी)


प्राचीन धयूंसर सदा शिव महादेव के आंचल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार चक्रवर्ती शिक्षा विभाग से 33 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए है।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उन्हें स्कूल प्रबंधन समिति  प्रधान  शिवम कुमार व समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा शॉल, टोपी ,मोमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी शबनम चक्रवर्ती, भाई अनुज चक्रवर्ती ,भाभी रेणु चक्रवर्ती व बेटी आकांक्षा चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। अर्थशास्त्र के प्रवक्ता जीवन मोदगिल ने बताया कि प्रधानाचार्य अरविंद कुमार चक्रवर्ती ने बतौर टीजीटी (विज्ञान )के रूप में 5 दिसंबर 1987 को राजकीय उच्च विद्यालय बसाल से शुरुआत की थी ।

इसके पश्चात बतौर प्रवक्ता 2003 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली 2014 में बतौर मुख्याध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय अजौली में अपनी सेवाएं दी। तदोपरांत प्रधानाचार्य के रूप में 2017 से 31 अगस्त 2020 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में सेवाएं प्रदान करने के उपरांत सेवानिवृत हुए।

सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य अनिल कुमार चक्रवर्ती ने जो हमें बहुमूल्य और प्रभावी सुझाव दिए है हम उन्हें कभी नहीं हो सकते ,आपने सिर्फ अपनी मेहनत और लगन के आधार पर ही इस स्कूल में अपनी एक अलग और अद्भुत पहचान को स्थापित किया है । इस शुभ अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा और राजकीय माध्यमिक विद्यालय चडोली के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Exit mobile version