December 25, 2024

पंचायत भलौण में महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे किया जागरूक

0

*भलौण में महिला सशक्ति केंद्र की बैठक के उपरांत पर्यवेक्षिका आशा देवी व अन्य सामूहिक चित्र में

जोल / 25 अगस्त / अशवनी 

बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंधला के अंतर्गत वृत्त जोल की पंचायत में भलौण में आज मंगलवार को महिला शक्ति केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वृत्त पर्यवेक्षिका जोल आशा देवी ने की।

आशा कुमारी ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को योजनाओं बारे जानकारी दी। वहीं इस बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की स्कीमों के बारे में जानकारी प्रदान की। जिसमें बेटी है अनमोल, मदर टैरेसा, असहाय मात्र संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” सरकार द्वारा चलाई अन्य स्कीमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस मौके पर पर्यवेक्षका आशा देवी ने कोविड-19 पर सामाजिक दूरी फेस मास्क लगाने, दिन में बार -बार हाथ धोने और एक जगह एकत्रित ना होने बारे जागरूक किया। इस मौके पर उनके साथ पर्यवेक्षिका आशा देवी, चिंतपूर्णी महिला मोर्चा मंडल सचिव विजयलक्ष्मी भलौण, ए डब्ल्यू डब्ल्यू सुनीता कुमारी, नीलम देवी, प्रेमलता, शशिबाला, पंचायत सदस्य मीना देवी व अन्य महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *