December 25, 2024

कृषि बिभाग बंगाणा अपनी हर योजना से जनता को करेगा जागरूक:गौतम *** किसानों के लिए सरकार की हर योजना पर अनुदान,ज्यादा से ज्यादा फायदा ले किसान।

0

जोल / 24 अगस्त / (अशवनी)

उपमण्डल बंगाणा के कृषि अधिकारी संदीप गौतम ने कहा कि कृषि मंत्री माननीय वीरेंद्र कँवर के दिशा निर्देशों से मंत्रालय की हर योजना को किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। और उन्हें जागरूक करके लाभा लाभान्वित भी किया जा रहा है।

गौतम ने कहा कि किसानों के लिए कृषि मंत्री वीरेंद्र कँवर कई बड़ी योजनाएं लेकर आये है,जिसमे 9 क्यूबिक मीटर पर 21 हजार का अनुदान,20 क्यूबिक मीटर पर 36 हजार का अनुदान,50 क्यूबिक मीटर पर 70 हजार का अनुदान सरकार दे रही है। बहीं गौतम ने कहा कि एक 8 मीटर गहरे कुएं पर बिभाग 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी 70 हजार का अनुदान दे रहा है। गौतम से कहा कि मोनो ब्लॉक पंप व  समर्सिबल पंप पर भी 50 प्रतिशत अनुदान यानी दस हजार की सब्सिडी दी जा रही है। गौतम ने कहा कि माइक्रो सिंचाई योजना के अंतर्गत सरकार 80 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। जिसमें फुआरा सिंचाई योजना और सौर सिंचाई योजना के अंतर्गत सरकार व कृषि बिभाग 85 प्रतिशत सवसीडी दे रही है। बहीं इस उपकरण में 5 वर्ष की गारंटी भी दी जा रही है। और सौर सिंचाई योजना में किसानों की बिजली की खपत न होने के कारण किसानों को इस योजना का सीधा लाभ है।

गौतम ने कहा कि इस सौर ऊर्जा से किसानों के बिजली का खर्च सीधे तौर पर जीरो होता है। गौतम ने कहा बाटर स्टोरेज टैंक अगर किसानों ने सामूहिक तौर पर बनायेगे। तो किसानों का कोई पैसा नहीं लगेगा। और बिभाग फ्री बनाकर किसानों को उपलब्ध करवाएगा। गौतम ने कहा कि जल संग्रहण टैंक अगर इसे भी किसान सामूहिक बनायेगे। तो यह भी फ्री बनेगा। और बिभाग टैंक बनाकर किसानों को सौपेगा। गौतम ने कहा कि राज्य सरकार एबम कृषि मंत्री आदरणीय वीरेंद्र कँवर के आशीर्वाद से किसानों को चैक डैम की सुबिधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिभाग के दिशा निर्देशों पर अगर किसानों के खेतों के पास बड़ा नाला है। 50 कनाल जमीन भी उपलब्ध है। और 5 सदस्य चैक डैम बनाने के इच्छुक हो। तो ऐसे बड़े चैक डेम भी बिभाग ही बनाकर किसानों को सौपेगा। जिससे किसान अपनी फसल के लिए भरपूर सिंचाई कर सके। गौतम ने कहा कि कृषि मंत्री वीरेंद्र कँवर के दिशा निर्देशों पर कृषि बिभाग बंगाणा हर गांबो में जाकर इन योजनाओं से जनता को जागरूक भी कर रहा है। ताकि किसान एबम जनता इन योजनाओ का लाभ भी ले सके। 


बल्ह खालसा में बने दो चैक डेमों से 100 कनाल भूमि की हो रही सिंचाई,


गौतम से कहा कि कृषि बिभाग बंगाणा के सौजन्य से बल्ह खालसा में दो चैक डैम बनाये गए है। जिससे 20 परिवारो को सीधा फायदा हो रहा है। और सौ कनाल भूमि की सिंचाई भी हो रही है। बहीं चार वाटर टैंक रिवाड़,लखरूह जसाणा व मझयानी में भी बनाये गए है। जिसमे किसान अपनी सब्जियां की सिंचाई करके 25 किसानों की 100 बीघा जमीन की सिंचाई हो रही है। और किसान खुशी भी महसूस कर रहे है। 


चालू बर्ष में 25 टैंक ओर 12 कुएं बनकर हो चुके है तैयार।


गौतम ने कहा कि चालू बर्ष में कोविड -19 के चलते जब लॉक डाउन खुला। उसके बाद 25 वाटर टैंक ओर 12 कुएं बनाकर किसानों प्रदान किये है। जिसमे 50 परिवारों को सीधा फायदा हो रहा है। और 200 कनाल से ज्यादा भूमि की सिंचाई भी होगा। गौतम ने कहा कि कृषि बिभाग बंगाणा का लक्ष्य है। कि हर गांब में बड़े बड़े सामूहिक वाटर टैंक बनें, और जिससे हर किसान अपनी फसल सब्जियों की सिंचाई करे। और उन्हें फसलों में लाभ प्राप्त हो। 


  31 दिसम्बर तक कुटलैहड़ के हर घर तक पहुंचेगी कृषि बिभाग की योजना :कँवर 


कृषि मंत्री वीरेंद्र कँवर ने कहा कि कृषि बिभाग के अधिकारी अब बन्द कमरों से बाहर निकलकर किसानों को बिभाग की योजनाओं से अबगत करवाएंगे। ओर मेरा लक्ष्य है कि 31 दिसम्बर तक कृषि बिभाग की हर योजना कुटलैहड़ के हर किसान के घर तक दस्तक देगी। और किसानों को इसका फायदा भी मिलेगा। कँवर ने कहा कि कृषि बिभाग में हर योजना पर 50 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध है। और हमारा उद्देश्य है कि किसान हर योजना को अपनाकर अच्छी प्रकार से खेती करें। और किसानों को दो गुना से ज्यादा मुनाफा भी हो। 
कृषि अधिकारी बंगाणा योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *