Site icon NewSuperBharat

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत युवा दिवस का आयोजन

जोल / 24 अगस्त / अशवनी

उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत तनोह में आज सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत युवा दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत तनोह शकुंतला देवी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड थाना कलां  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एच आर  कालिया के निर्देशानुसार किया गया ।

इस अवसर पर आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय युवाओं को एच आई वी एडस एवं नशे के दुष्प्रभाव तथा करोना काल में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया तथा नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई इसमें  स्थानीय युवाओं के साथ साथ आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता में दर्शना देवी एवं नीलम देवी की टीम ने प्रथम स्थान ,रीना देवी एवं आशा देवी के टीम ने द्वितीय तथा नमन विशिष्ट एवं सक्षम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी प्रतिभागियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया ।इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लठयानी  राजेंद्रर सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षिका पुष्पा देवी एवं स्थानीय  स्वास्थ्य कार्यकर्ता  सुषमा शर्मा के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशाओं ने भाग लिया।

Exit mobile version