जोल / 21 अगस्त / अशवनी
उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत खरयालता तलमेहडा, ग्राम पंचायत डीहर व ग्राम पंचायत धनेत में पिछले 15 घंटों से बिजली गुल है। वहीं बिजली नहीं होने के कारण जलापूर्ति भी बाधित है और जो स्कूली बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है उनको भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।बुधवार रात को 12 बजे हुई बारिश के बाद बिजली गुल हो गई है और शुक्रवार शाम 4 बजे तक नहीं आई है।
बताया गया है कि गांव तलमेट व बुहाणा लाइन में फॉल्ट है। जिसको दुरुस्त करने का काम जारी था। बंगाणा की 3 पंचायतों में पिछले 15 घंटों से बिजली सेवा ठप है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने से पता चला कि गांव तलमेट व बुहाणा 7 एचसी लाइन में फॉल्ट आ गया है फॉल्ट को ठीक किया जा रहा है जैसे ही बिजली की टूटी हुई तारे ठीक होंगी। बिजली सेवा बहाल हो जाएगी। इस संबंध में बिजली विभाग सहायक अभियंता बंगाणा राहुल पुरी ने बताया कि इलेवन एच सी लाइन गांव तलमेट व बुहाणा में डिस्क पंचर होने के कारण बिजली बाधित हुई है और आज सुबह से ही विभागीय कर्मचारी इसे ठीक करने में जुटे हुए हैं और जल्द से जल्द लाइन ठीक कर दी जाएगी।