बंगाणा के रायपुर मैदान में अवैध शिकार करने पर 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज।
*रेंज ऑफिसर बंगाणा संदीप सेठी की विशेष टीम ने छानबीन के दौरान पाई सफलता **गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी, 4 घरों से बरामद किया सांबर का मीट
जोल / 20 अगस्त / अशवनी
उपमण्डल बंगाणा के रामगढ़ धार में बुधवार रात एक बड़े सांवर के अवैध शिकार करने पर बन बिभाग ने 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। बता दें कि उपमण्डल बंगाणा की रामगढ़ धार के रायपुर मैदान के जंगल मे बीती बुधवार रात को कुछ शिकारियों ने एक बड़े सांवर का अवैध शिकार किया।
बहीं उक्त गांव के एक ब्यक्ति ने इसकी सूचना बन बिभाग बंगाणा के रेंज ऑफिसर संदीप सेठी को दी। उन्होंने जिला ऊना डीएफओ मृत्युंजय माधब को दी। उन्होंने बंगाणा रेंज ऑफिसर संदीप सेठी के साथ एक टीम गठित करते हुए डिप्टी रेंज ऑफिसर बाल कृष्ण,गार्ड अंकुश ठाकुर और अजय ठाकुर का विशेष दस्ता बनाकर रायपुर रबाना कर दिया। बहीं रेंज ऑफिसर बंगाणा ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी। और चार घरों से सांबर का मीट भी बरामद कर लिया। बहीं कुछ हिस्सों में बंटे मीट की और छानबीन भी की जा रही है। बहीं इस टीम के दबंग अधिकारी संदीप सेठी ने 6 आरोपियों को भी पकड़ लिया है। जिनके पास एक लाइसेंस बंदूक आदि भी बरामद हुई है।
बहीं रेंज ऑफिसर संदीप सेठी ने डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधब को सूचना देकर उन्हें भी मौके पर बुलाया। और सारा वृत्तांत सुनाया। बहीं रामगढ़ धार रेंज ऑफिसर को बुलाकर बन बिभाग के वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 6 लोगो के तहत बंगाणा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। अव गौरतलब यह भी है कि यह अवैध शिकार का पहला मामला नहीं है। इससे पूर्ब भी काफी धूम धड़ाके से अवैध शिकार होता रहा है। लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से जब से रेंज ऑफिसर बंगाणा संदीप सेठी ने कार्यभार संभाला है। अवैध शिकार पर काफी रोक भी लगी है। और कई अवैध शिकार के मामले भी दर्ज हुए है। बंगाणा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शिकार करने पर कुछ लोगो के खिलाफ बन बिभाग ने मामला दर्ज करवाया है। लेकिन अभी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। उसके बाद ही कुछ कहा जायेगा।
**इस अवैध शिकार मामले में कई और बड़ी मछलियां भी घेरे में**
बता दें कि बन बिभाग ने 6 लोगो को अवैध शिकार अधिनियम के तहत पुलिस के पास भेजा है। और जब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। तो कई बड़ी मछलियां और सामने आएंगी। अभी तक केवल 6 लोगो को पुलिस ने अरेस्ट किया है। अब उनकी पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद भी है। लेकिन अभी तक इन 6 आरोपियों इस मामले में सामने आए हैं ।
अवैध शिकार किसी भी सूरत में नहीं होगा सहन: संदीप सेठी।
रेंज ऑफिसर बंगाणा संदीप सेठी ने कहा कि रायपुर में अवैध शिकार पर अभी 6 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया है। अभी पूछताछ में और बड़े नाम भी सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि अवैध शिकार किसी भी सूरत में वर्दाश्त नहीं होगा। और जो सरकारी जंगलों में अवैध शिकार करेगा। उन पर हम कार्यबाई जरूर कंरेंगे। इससे पहले भी यहां की कुछ अवैध शिकार की शिकायतें आई थी। लेकिन हमें सफलता नहीं मिली। आज हम ने मौके पर ही मृतक सांवर का मीट लोगों के घरों से पकड़ा है। और 6 आरोपियों को भी अरेस्ट करवाया है। अभी आगे जांच में और बड़े खुलासे होने की सम्भाबना भी है।