December 25, 2024

अधिक बारिश से किसानों की मक्की फसल खराब **किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल इन खेतों में मक्की की फसलों में हुई क्षति का तत्काल सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए

0

गांव ठठूंह का किसान मनोहर लाल शर्मा बारिश और तूफान से बर्बाद हुई अपनी मक्की की फसल को दिखाता हुआ।

जोल / 19 अगस्त / अशवनी

उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत धनेत ,ग्राम पंचायत डीहर व अन्य आसपास के क्षेत्रों में 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेतों में खड़ी मक्की की फसल बर्बाद हो गई है। आज दोपहर से पहले हुई भारी बारिश आंधी तूफान के आने से मक्की की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है किसानों की पूरी फसल चौपट हो गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धनेत के पूर्व उप प्रधान शेर सिंह ठाकुर, किसान मनोहर लाल शर्मा, राजकुमार, जगीर सिंह, विपिन कुमार, रविंद्र सिंह, धर्म सिंह, अजय कुमार, सुरजीत सिंह, विजय राणा, तिलक राज, मस्तराम, हंसराज, जसवंत सिंह, राम सिंह किसानों का कहना है कि उन्होंने महंगें एवं उचित किस्म के मक्की के बीजों की बिजाई की थी एवं अच्छे खाद का उपयोग किया था। तीन दिनों में हुई बारिश ने मक्की की फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इससे हमें लाखों रुपयों की क्षति हुई है।किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल इन खेतों में मक्की की फसलों में हुई क्षति का तत्काल सर्वे करवाकर इन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *