जोल / 17 अगस्त / अशवनी
कृषि विभाग का कार्यभार मिलने के उपरांत आज भाजपा एससी मोर्चा ने वीरेंद्र कंवर को आईपीएच रेस्ट हाउस थाना कलां में सम्मानित किया तथा उन्हें बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सूरम सिंह, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा गांव व गरीब की सेवा करने का प्रयास किया है तथा जन सेवा की भावना के साथ वंचित वर्ग की मदद करने का कार्य किया है। उसी सेवा के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उन पर भरोसा जताते हुए कृषि विभाग का दायित्व भी उन्हें सौंप दिया है।
कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर वह खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे तथा कृषि विभाग आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऊना कृषि प्रधान जिला है तथा अपने विभाग के माध्यम से वह किसानों की बेहतरी के लिए प्रयास जारी रखेंगे। वर्ष 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है तथा उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।