Site icon NewSuperBharat

बरसात के मौसम में झील- नदी- नालों व खड्डों से रहें दूर **उप मंडल अधिकारी बंगाणा विशाल शर्मा।

जोल / 11 अगस्त / अशवनी

उपमंडल अधिकारी बंगाणा विशाल शर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में उपमंडल बंगाणा की प्रमुख झील गोविंद सागर के साथ-साथ अन्य खड्डों ब नदी- नालों का जलस्तर के बढ़ने की आशंका रहती है। जलस्तर के बढ़ने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े इसके लिए बेहद ही जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक सावधानी बरतें। उन्होंने सभी जिला वासियों से आह्वान किया है कि बरसात के इस मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग झीलों -नदी- नालों व खड्डों से दूर हैं तथा मवेशियों को भी नदी नालों से दूर रखें ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।

Exit mobile version