December 25, 2024

5 लाख की राशि से बने दो सामुदायिक भवनों का ग्राम पंचायत हम्वोली में विधायक ने किया उदघाटन।

0

*उद्घाटन करते हुए विधायक बलबीर सिंह व अन्य।

जोल / 2 अगस्त / अशवनी 

विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी के तहत ग्राम पंचायत हम्वोली में आज रविवार को 5 लाख राशि से निर्माण निर्मित दो सामुदायिक भवनों का उद्घाटन चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने किया। विधायक ने उद्घाटन स्थल पर श्रीफल तोड़ा तथा भवन के प्रवेश द्वार पर पूजा अर्चना की।वहीं इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान हम्वोली सरोज कुमारी, वाइस चेयरमैन हरदीप जस्सल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया, तथा सामुदायिक भवन के निर्माण पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर की। 

वहीं प्रधान सरोज कुमारी ने विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी के विकास में विधायक के सक्रिय प्रयास की प्रशंसा की। वहीं कार्यक्रम के दौरान विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने कहा कि कोई भी भवन की उपयोगिता तभी होती है जब उसका उपयोग होता है। बिना उपयोग के भवन बेकार हो जाता है।विधायक ने ग्रामीणों से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उपयोग करने की बात कही, कहा कि किसी भी सार्वजनिक समारोह में इसका उपयोग करें। माननीय विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि चिंतपूर्णी क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी प्राथमिकता तथा जन सेवा मेरा संकल्प है।

उन्होंने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में शहरों की तरह गांव भी स्मार्ट दिखेगा। जहां हर घर नल जल, हर गांव सड़क से जुड़ना, घर- घर बिजली, हर घर शौचालय ,हर पंचायत में पंचवटी पार्क की सुविधा होगी। वहीं विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने अपने विधायक निधि से एक कमरा व शौचालय के लिए ढाई लाख लाख की राशि देने की घोषणा भी की ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राजकुमारी, वाइस चेयरमैन हरदीप जस्सल, उप प्रधान अश्वनी कुमार ,पूर्व प्रधान विजय शर्मा, गुरुदयाल सिंह, दिलबाग सिंह, राज कुमार, वार्ड पंच किरणा देवी, अजीत सिंह, सतीश कुमार, जुल्फी राम, गुरमीत सिंह, पवन कुमार व  गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *