December 25, 2024

कांटेदार तार बंदी में करंट स्पारकिंग से गौशाला तक पहुंचा करंट **विद्युत विभाग व पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ करवाई शिकायत दर्ज

0

जोल / 2 अगस्त / अशवनी

उपमण्डल बंगाणा क्षेत्र के बुढवार पंचायत की एक गौशाला में शनिवार करीब 8 बजे बिजली का करंट प्रवाहित हो गया। गौशाला के संयोजक विनय ठाकुर ने गौशाला के लिए की गई कांटेदार तार बंदी में अचानक बिजली की स्पार्किंग देखी तो वह घबरा गया। विनय ने तुरंत इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी, व 112 हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा दी। विद्युत विभाग की टीम ने रात करीब 8 बजे मौके पर पहुंच कर देखा तो पाया कि गौशाला की तारबंदी के साथ गांव के एक अन्य व्यक्ति ने जंगली जानवरों की रखवाली के लिए अपने खेतों की कांटेदार तार से तारबंदी की थी उसी तारबंदी में करंट प्रवाहित हो रहा था जोकि गौशाला तक पहुंच गया था व बार-बार स्पार्क कर रहा था।

जांच करते करते विद्युत विभाग की टीम उस व्यक्ति के घर तक पहुंच गई लेकिन अभी तक करंट कहां से आया यह खुलासा नहीं हो पाया है। रविवार सुबह पुलिस टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया लेकिन पुलिस की टीम यह तय नहीं कर सकी कि करंट कहां से आया है। पुलिस ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। उधर इस वारदात से समूचे क्षेत्र में दहशत फैल गई है कि लोग जंगली जानवरों से बचाव के लिए कांटेदार तारबंदी में रात के समय करंट प्रवाहित कर रहे हैं।  उपमंडल बंगाणा के कई गांवों में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन प्रशासन ने इस संदर्भ में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।               

इस संदर्भ में थानाकलां सर्कल के विद्युत विभाग के जेई जोगिंदर कौंडल ने बताया कि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तो पाया कि एक परिवार के नजदीक कांटेदार तारबंदी में बार-बार स्पार्किंग हो रही थी लेकिन अभी तक करंट  प्रवाहित करने वाली कोई  संदिग्ध चीज बरामद नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि विभाग लोगों से अपील करता है कि अपनी जमीन में की गई फेंसिंग में करंट प्रवाहित ना करें। यह एक घातक प्रक्रिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *