चिंतपुरनी के विधायक बलबीर चौधरी ने टकारला सब्जी मंडी का किया निरीक्षण
जोल / 21 जून / अश्वनी
चिंतपुरनी के विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने टकारला में अनाज तथा सब्जी मंडी का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट के लिए मौन व्रत धारण करके श्रद्धांजलि दी गई
इस मौके पर उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी का शैड तथा पेवर का कार्य लगभग 8,50000 की लागत से द्वारा करवाया जा रहा है अनाज मंडी के पेपर का कार्य 18,50000 की लागत से करवाया जा रहा है इससे पहले सब्जी मंडी में लगभग 21 लाख रुपए तथा अनाज मंडी में 16,00000 रुपए खर्च हो चुके हैं तथा आने वाले समय में सब्जी मंडी में किसानों के लिए शौचालयों का निर्माण अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लिए कार्य किया जा रहा है तथा इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा ऑल सब्जी मंडी में तीन दुकानों की नीलामी की गई ज 15,0000 लाख की आय प्राप्त हुई।इस मौके पर शम्भू दत्त गोस्वामी व अन्य उपस्थित किसानों ने माननीय विधायक से टकारला मंडी में भारतीय खाद्य निगम का गेहूं खरीद केंद्र खोलने की मांग की।
इस मौके पर सब्जी मंडी के चेयरमैन बलवीर बग्गा भाजपा चिंतपूर्णी मंडल के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र लठ, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शंभू दत्त गोस्वामी, विनय पूर्व प्रधान हंबोली ,उप प्रधान अश्विनी हंवोली,विनोद ठाकुर सब्जी मंडी बोर्ड सदस्य, तिलक राज साहनी उप प्रधान चौकी ,विजय कुमार उपप्रधान टकारला, सरबजीत डोगरा सचिव सब्जी मंडी