Site icon NewSuperBharat

चुरडी स्कूल की पूजा व कोमल ने प्लस टू बोर्ड की मेरिट सूची में क्रमश: हासिल किया छठा व दसवां स्थान।

जोल / 20 जून / (अशवनी)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरडी में 12वीं कक्षा में कला संकाय के वार्षिक परीक्षा परिणाम से सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर छा गई है ।विद्यालय की दो छात्राओं पूजा व कोमल द्वारा बोर्ड की मेरिट सूची में क्रमश: छठा व दसवां स्थान हासिल किया है। जोकि अति सराहनीय है ।इस उपलक्ष पर पूजा व कोमल व उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रशासन द्वारा समृति चिन्ह, पुस्तके व  मिठाई देकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय प्रभारी रमन कुमार, अध्यापकों में सुनील कुमार, पुरुषोत्तम ,ज्योति ,बाबूराम, तारा देवी व उनके परिजनों में कुलवीर, सरिता, ओमप्रकाश ,सुनीता, ग्राम पंचायत प्रधान चुरडी राकेश ठाकुर इस अवसर पर उपस्थित रहे ।विद्यालय प्रभारी ने इन दोनों टॉपर बच्चों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया ।विद्यालय प्रभारी रमन कुमार द्वारा सभी अध्यापकों की ओर से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 
वहीं इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान राजेश ठाकुर ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के साथ अब गवर्नमेंट स्कूलों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बड़ी है। उन्होंने सम्मान समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि सम्मान से बच्चों का मनोबल बढ़ता है इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए।
वहीं कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड के इन दोनों बच्चों पूजा, कोमल व उनके अभिभावकों को बधाई दी है जिन्होंने पूरे जिला ऊना का नाम रोशन किया है, व कहा कि बच्चों की मेहनत में उनके अभिभावकों का काफी योगदान होता है बच्चों को सम्मान मिलना उनके अभिभावकों के लिए गर्व की बात होती है।

Exit mobile version