January 9, 2025

ज़िला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया स्ट्रांग रूम का संयुक्त निरीक्षण

0

  सोलन / 18 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी तथा पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र शर्मा द्वारा आज ज़िला सोलन के स्ट्रांग रूम का संयुक्त निरीक्षण किया गया। उन्होंने ज़िला सोलन स्थित राजकीय डिग्री महाविद्यालय सोलन तथा नगर निगम में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में ई.वी.एम और वी.वी.पैट मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग में सुरक्षा के पुक्ता इतज़ाम किए गए है। उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर किसी भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

कृतिका कुलहरी ने कहा कि स्ट्रांग रूम को 24 घण्टें सुरक्षा प्रदान करने के लिए त्री-स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है जिसमें सुरक्षा के मुख्य घेरे में केन्द्र सशस्त्र पुलिस बल, दूसरे घेरे में हिमाचल प्रदेश की शस्त्रों से लैस पुलिस बल तथा तीसरे घेरे में ज़िला पुलिस बल तैनात किए गए हैं। स्टांग रूम की कड़ी निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगाए गए है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ज़िला की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्थित स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए वे स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक तथा निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भी स्ट्रांग रूम का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *