हमीरपुर / 7 मार्च / एन एस बी न्यूज़
मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति एवं खंड विकास अधिकारी हमीरपुर अस्मिता ठाकुर ने सूचित किया है कि विकास खंड अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में तकनीकी सहायक का एक पद पूर्णत: कमीशन के आधार पर भरा जाना है, जिसके लिए आवेदन पत्र साधारण कागज पर आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति एवं खंड विकास अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में 23 मार्च, 2020 प्रात: 11 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार के साथ-2 शेष योग्य अभ्यर्थियों का एक पैनल भी बनाया जाएगा जो कि एक वर्ष के लिए मान्य होगा। उम्मीदवार सिविल ईंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ स्नातक होना चाहिए। उसे कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ हो। आवेदक पर कोई आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। वह राज्य सरकार व ग्राम पंचायत का ऋण दोषी नहीं होना चाहिए। किसी भी कानून के अंतर्गत वह किसी भी सरकारी कार्यलय द्वारा निष्कासित नहीं होना चहिए। अधिक जानकारी के लिए विकास खंड अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01972-222278 पर संपर्क किया जा सकता है।