Site icon NewSuperBharat

अग्निवीर वायु भर्ती हेतू 17 जनवरी से 6 फरवरी तक करें ऑनलाईन आवेदन 

ऊना / 8 जनवरी / न्यू सुपर भारत

एयरमैन चयन केंद्र अंबाला द्वारा अग्निपथ योजना के तहत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश के अविवाहित पुरूषों व महिलाओं के लिए अग्निवीर वायु भर्ती आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विंग कमांडर एवीजी रैड्डी, कमांडिंग आफिसर, 1 एएससी, वायु सेना अंबाला कैंट ने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 17 जनवरी से 6 फरवरी तक भारतीय वायु सेना की बेवसाईट https://agnipathvayu.cdac.in जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 02 जुलाई, 2007 के मध्य होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550 रूपये रहेगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च को आयोजित होगी। अभ्यर्थी योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए भारतीय वायु सेना की बेवसाईट पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version