विकास खंड बिझड़ी में तकनीकी सहायक के रिक्त पड़े 5 पदों को भरा जाएगा
हमीरपुर / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़
मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति बिझड़ी ने सूचित किया है कि विकास खंड बिझड़ी में रिक्त पड़े 3 और तकनीकी सहायक के पदों को भरने की अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज विभाग, शिमला से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अब विकास खंड बिझड़ी में तकनीकी सहायक के रिक्त पड़े कुल 5 पदों को भरा जाएगा।