सोलन / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत
मैसर्ज़ वर्मा ज्वैलर्स सोलन तथा मैसर्ज़ मोहन मीकिन लिमिटेड ब्रुरी सोलन में एकाउटेंट, सेल्ज एक्जीक्यूटीव, डिजिटल मार्केटिंग हेड, सेल्ज मेनेजर, हाउसकिपिंग स्टॉफ, सुरक्षा प्रहरी सहित क्लर्क के 42 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.बी.ए, बॉयलर एटेन्डेंट, फिटर, टर्नर और वेल्डर ट्रेड अनिवार्य होगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 10 अगस्त, 2022 को प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 70189-18595 तथा 78678-26291 पर सम्पर्क कर सकते है।