जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पहुंचे गांव पीलीमंदोरी
फतेहाबाद / 27 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला मंगलवार को देश के लिए शहीद हुए विकास राड़ के गांव पीलीमंदोरी पहुंचे। उन्होंने अमर शहीद विकास राड़ को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और परिवार को ढांढस बंधाया।अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए डॉ. चौटाला ने कहा कि विकास राड़ देश के लिए शहीद हुआ है और जिसके लिए देश हमेशा ऋण रहेगा। उन्होंने शहीद विकास राड़ के परिवार सदस्यों से बातचीत कर उनको ढांढसा बंधाया।
उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर को सिक्किम में हुए सडक़ हादसे में गांव पीलीमंदोरी के विकास राड़ सहित सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। रविवार को राजकीय सम्मान के साथ गांव पीलीमंदोरी के खेल स्टेडियम में अमर शहीद विकास का अंतिम संस्कार किया गया था।
डॉ. चौटाला के अलावा उनके साथ जेजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, जिला उपप्रधान मनोज श्योराण, युवा हलका अध्यक्ष फतेहाबाद अनिल नहला व सरपंच धर्मवीर गोरछिया भी शहीद विकास को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
फोटो संलग्र है।