जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता संपन्न
चंबा / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में 21 फरवरी को तहसील भटियात की होबार ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई । प्रतियोगिता में जिले के 17 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया ।जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में सरस्वती लोक कला संगम चंबा ने प्रथम गद्दी सांस्कृतिक दल रूणहूकोठी ने दूसरा और सनातन धर्म सभा कुटपलिहान ने तृतीय स्थान हासिल किया ।
विरासत कला मंच रूणहूकोठी,शिवशक्ति कला निकेतन बघेईगढ़,व युवक मण्डल भाड़ेला सामरा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । निर्णायक मंडल में वरिष्ठ कवि व कलाकार प्रभात सिंह सेवानिवृत्त केंद्रीय मुख्याध्यापक , डॉक्टर संतोष कुमार सहायक प्राध्यापक हिंदी , डॉ०उज्ज्वल कटोच सहायक प्राध्यापक संगीत राजकीय महाविद्यालय चंबा शामिल रहे । इस अवसर पर स्थानीय पंचायत उपप्रधान तथा लोक गायक सुरेंद्र कपूर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।