Site icon NewSuperBharat

जिले के समूह पोलिंग बूथों ई-एपिक डाउनलोड करने के लिए 6 व 7 मार्च को लगाया जाएगा विशेष कैंप: अमित कुमार पांचाल

होशियारपुर / 02 मार्च / न्यू सुपर भारत





अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल ने बतााय कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार ई-एपिक कार्ड डालउनलोड करने के लिए जिले में दो दिवसीय विशेष कैंप लगाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रजिस्टर्ड वोटर अपना ई-एपिक अपने पोलिंग बूथों पर जाकर डाउनलोड करवा सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने जिले के समूह चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन वोटरों ने ई-एपिक अभी तक डाउनलोड नहीं किए है, उनके ई-एपिक डाउनलोड करने के लिए 6 व 7 मार्च को पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगा कर ई-एपिक कार्ड डाउनलोड किए जाएं।


अमित कुमार पांचाल ने चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि वे अपने अंतर्गत आते समूह बूथ लैवल अधिकारियों को हिदायत करें वे उक्त तिथियों को पहले से भेजी गई सूची जिसमें वोटरों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं, के 100 प्रतिशत ई-एपिक डाउनलोड करवाएं। उन्होंने कहा कि इन तिथियों को सुपरवाइजरों के माध्यम से बूथ लैवल अधिकारियों का पोलिंग बूथों पर उपस्थित रहना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी रजिस्टर्ड वोटर जिनका मोबाइल यूनिक है अपने ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version