November 25, 2024

जिले में हुई अब तक हुई 204864 मीट्रिक टन की खरीद: अपनीत रियात

0


होशियारपुर / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न गेहूं की खरीद की जा रही है व किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने व बेची गई फसल की अदायगी संबंधी समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में 205527 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है व अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 204864 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को 296.95 करोड़ रुपए की उनके खातों में सीधे अदायगी की जा चुकी है।


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पनग्रेन की ओर से 43675 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 47223, पनसप की ओर से 37670, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से  30359 व एफ.सी.आई. की ओर से 45927 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि पनग्रेन की ओर से अब तक 80.78 करोड़, मार्कफेड की ओर से 84.23 करोड़, पनसप की ओर से 58.86 करोड़, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 46.91 करोड़ व एफ.सी.आई की ओर से 26.17 करोड़ रुपए गेहूं की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीद किए गए गेहूं की लिफ्टिंग 72 घंटे के अंदर-अंदर यकीनी बनाई जा रही है।


अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित मापदंड से अधिक नमी वाला गेहूं मंडियों में न लाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखने,किसानों व मजदूरों के लिए मास्क व सैनेटाइजर की सुविधा यकीनी बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *