जिला रैडक्रास सोसाईटी अशोक शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना महामारी में कार्य किया जा रहा है बढ़चढ़ कर
अम्बाला / 19 मई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं प्रधान, जिला रैडक्रास सोसाईटी अशोक शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना महामारी में बढ़चढ़ कर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार द्वारा डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलैण्डर जरूरतमद लोगों को घर पर जाकर पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य के तहत प्रार्थियों द्वारा आनलाईन oxygenhry.in पर किया जाता हैं।
जिला रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी ने बताया कि अब तक 18 मई तक कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 50 लाभार्थियों को सिलेण्डर दिए गए और 66 आवेदन रिजैक्ट किए जिसमें लोगो के पास खाली सिलैण्डर, या हास्पिटल में दाखिल व बाहरी जिले के शामिल थे। इस डूर टू डोर ऑक्सीजन सिलेण्डर वितरण में कुल 22 एनजीेओ द्वारा इस कार्यालय के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है । जिसमें श्री आई के जे केयर फ ाउडेशन , कृष्णा गउ सैवा सोसाईटी से मोनु चावला व गीता गोपाल संस्थान द्वारा घर-घर जाकर सिलैण्डर वितरण का कार्य किया जा रहा है ।
विजया लक्ष्मी ने यह भी बताया कि जिला रैडक्रॅास सोसाईटी द्वारा जिले के नागरिक अस्पताल में अन्नपूर्ण कैन्टीन के माध्यम से कोरोना मरीजों को अस्पताल में निशुल्क खाना मुहैया करवाया जाता है। जिसमें अब तक कोविड के तहत कुल 5500 मरीजों को अस्पताल में खाना मुहैया करवाया जा चुका है। इसके साथ- साथ जिला रैडक्रॅास सोसाईटी द्वारा कोरोना मरीजों को हेाम आईसोलेशन में टिफि न सर्विस घर पर ही खाना मुहैया करवाया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले में 22 फ ूड डिसर््टी्रबूटयर्स के द्वारा टिफि न सर्विस दी जा रही है, कुल 714 कोरोना मरीजों को घर पर टिफि न सर्विस का लाभ दिया चा चुका है ।