Site icon NewSuperBharat

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कोविड केंद्रों के लिए भेजी सामग्रीः डीसी

ऊना / 8 मई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर आज जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से हरोली, पालकवाह तथा खड्ड कोविड केंद्रों के लिए राहत सामग्री भेजी गई है।

राघव शर्मा ने कहा कि भेजी गई राहत सामग्री में 100 डिस्पोसेबल कैप, 100 शू कवर, 1000 ट्रिपल प्लाई मास्क, 200 नाइट्रिल गल्ब्स, 100 एमएल के 100 सेनिटाइजर, 20 हाइजीन किट्स, 50 मच्छरदानियां, 2 फ्लाई किर्ल्स तथा 10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट कैमिकल शामिल है। 

Exit mobile version