Site icon NewSuperBharat

जिला प्रशासन को एक एंबुलेंस व छह ऑक्सीजन बेड सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण सौंपे

टोहाना / 22 मई / न्यू सुपर भारत


सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा आमजन मानस के सहयोग से निश्चित रूप से हम कोरोना जंग से जितेंगे। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने शनिवार को टोहाना के नागरिक हस्पताल में सेवा भारती समिति द्वारा एक एंबुलेंस वैन व छह ऑक्सीजन बेड सहित अन्य उपकरण कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतू प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सौपने उपरांत कही।

उन्होंने कहा कि सामाजिक-धार्मिक संगठनों के द्वारा कोविड काल में जिला प्रशासन को जो सहयोग दिया जा रहा है वह सराहनीय है। सेवा भारती समिति भी प्रशासन का सहयोग कर रही है, इसके लिए समिति बधाई की पात्र है।


इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. नागपाल ने नागरिक हस्पताल का दौरा किया और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान एडीसी ने नागरिकों से भी बातचीत कर उनका हालचाला जाना। सेवा भारती समिति की ओर से कोरोना महामारी में अह्म योगदान स्वरूप छह ऑक्सीजन बेड सहित अन्य सुविधाओं से लैस एक एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग के लिए सहयोग स्वरूप दी है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने प्रशासन की ओर से समिति का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के पूर्ण सहयोग से कोरेाना जंग को जितने में हमें सफलता मिलेगी, यह मेरा मानना है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि समिति ने कोरोना काल के दौरान सामाजिक जिम्मेवारी समझते हुए बहुत ही सहरानीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पहले टोहाना में 24 बेड थे लेकिन अब इसके आने के बाद 6 बेड और उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे कोरोना महामारी से लडऩे में हमें मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है। जिला फतेहाबाद में कोरोना संक्रमण की दर हर दिन काफी कम हो रही है और रिकवरी रेट लगभग 81 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2 प्रतिशत रह गई है। दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और आगे भी सुधार बढ़ता रहेगा।


उन्होंने कहा हर व्यक्ति की एक व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेवारी है। हम सभी मिलकर कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में मदद करें, ताकि हम सुरक्षित रहें, हमारे परिवार सुरक्षित तथा हम सब सुरक्षित रहें। सेवा भारती समिति द्वारा यह एम्बुलेंस वैन निशुल्क चलाई जाएगी और लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेगीा। लोगों को कोरोना के इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एंबुलेंस के अंदर दवाई की किट और ऑक्सीजन बेड है।

इस अवसर पर एसडीएम गौरव अंतिल, डीएसपी बिरम सिंह, एसएमओ डॉ. हरविंद्र सिंह सागु, सेवा भारती समिति के सदस्य प्रांत बौद्धिक प्रमुख बजरंग कुमार, सह विभाग कार्यवाह सतीश समैण, नगर संचालक प्रेम प्रकाश शास्त्री, नगर कार्यवाह डॉ. रमेश कुमार, डॉ. शिव सचदेवा, सतपाल सिंगला, सतप्रकाश, प्रवीण कुमार, विनय शर्मा, मनफूल सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version