सोलन जिला में 86420 बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा
सोलन / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
सोलन जिला में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अन्तर्गत 0 से 05 वर्ष आयुवर्ग के अन्तर्गत 86420 बच्चांे को घर-घर जाकर पोलिया दवा पिलाई गई। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने दी।
डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि जिला में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत 81416 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान को कार्यान्वित करने के लिए लगाई गई टीमों द्वारा जिला में अपेक्षित लक्ष्य से अधिक 5004 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस प्रकार विभाग ने पोलियो की दवा पिलाने में 106 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि 15 तथा 16 फरवरी, 2021 को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई गई। उन्होंने कहा कि पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के प्रथम दिन 46507 बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 24775 बच्चों को घर-घर जाकर, 1874 बच्चों को ट्रांजिट प्वाइंट तथा 13264 बच्चों को अस्थाई बस्तियों में पोलियो ड्राॅप्स पिलाई गई।