Site icon NewSuperBharat

जिला नगर आयुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकारी अधिकारी अपूर्व चौधरी, कार्यकारी अभियन्ता विकास धीमान, सम्बन्धित शमशान घाट के प्रधानों की मौजुदगी में कोरोना से होने वाली मृत्यु के पश्चात् मृतक के अन्तिम संस्कार हेतु नगर परिषद् सीमा क्षेत्र में पडऩे वाले चयनीत शमशानघाट का निरीक्षण किया गया

अम्बाला / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


जिला नगर आयुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकारी अधिकारी अपूर्व चौधरी,  कार्यकारी अभियन्ता विकास धीमान, निगम अभियन्ता हरीश शर्मा व मुख्य सफाई निरीक्षक नगर परिषद् अम्बाला सदर विनोद बैनीवाल व सम्बन्धित शमशान घाट के प्रधानों की मौजुदगी में कोरोना से होने वाली मृत्यु के पश्चात् मृतक के अन्तिम संस्कार हेतु नगर परिषद् सीमा क्षेत्र में पडऩे वाले चयनीत शमशानघाट जैसे रामबाग, नन्हेड़ा व अन्य का निरीक्षण किया गया। वहां पर उन्होने अंतिम सस्कार के लिये लकड़ी के प्रबन्धों का जायजा लिया ताकि अंतिम सस्कार करते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।


जिला नगर आयुक्त पार्थ गुप्ता ने वहां के प्रबंधक के0एल0 सहगल एवं धवन से बातचीत की और उनसे पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नही हो रही है जिस पर उन्होने बताया कि उनके पास अंतिम सस्कार करने के लिये पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध है व कोरोना महामारी से हुई मृत्यु का अंतिम सस्कार सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो अनुसार नगर परिषद् द्वारा गठित की गई टीम द्वारा किया जाता है।

जिला नगर आयुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा रामबाग के प्रबंधक से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो वह कार्यकारी अधिकारी से सीधे तौर पर सम्पर्क कर सकते है व कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वह लगातार सभी शमशान घाटो के प्रबंधको से तालमेल बनाकर रखेंगे व हर प्रकार की सुविधा मुहिया कराएंगे। इसके अतिरिक्त अंतिम सस्कार के लिये गठित कमेटी को संक्रमण से बचाव को मद्देनजर रखते हुए सेफटी किटें भी समय-समय पर आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाएंगे।

Exit mobile version