ऊना / 26 जून / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना में आज 9683 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि शनिवार को जिला में 47 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे।
उन्होंने कहा कि अब तक जिला में 2,68,626 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें से 2,25,808 को पहली तथा 42,818 को दूसरी खुराक दी गई है। सीएमओ ने कहा कि कोविड-19 वायरस से निपटने में टीकाकरण असरदार हथियार है, इसलिए सभी वैक्सीन की डोज लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।