जिला में 31 जुलाई तक एक लाख 60 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य: अरिंदम चौधरी
मंडी / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला में 31 जुलाई तक एक लाख 60 हजार पौधे रोपित किये जायेंगे। यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने आज बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत मांडल के देवीधार में जिला रैडक्रास सोसायटी, मंडी द्वारा वन विभाग केे सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने दाडू का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर आंवला, भेड़ा, बान, हरडे, दाडू तथा जामुन के लगभग 800 पौधे स्थानीय लोगों के सहयोग से लगाए गए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में आज से रैडक्रास सोसायटी व वन विभाग के सहयोग से हर उपमंडल में खाली पड़ी भूमि पर औषधीय व फलदार पौधे लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शहरी निकायों व पंचायत के वार्ड स्तर पर भी पौधे रोपित किए जायेंगे ।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बरसात के मौसम में अपने आस-पास की खाली भूमि पर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं । उन्होंने कहा कि पौधे लगाए जाने से जहां हमारा परिवेश हराभरा होगा वहीं हमें शुद्व ऑक्सीजन भी उपलब्ध होगी ।
इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी मंडी अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा मनुपवार चौधरी, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, वन मंडलाधिकारी एस.एस. कश्यप, खंड विकास अधिकारी बल्ह योग माया, रैडक्रास सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया, मांडल ग्राम पंचायत के प्रधान विनोद गुलेरिया, नागचला ग्र्राम पंचायत की प्रधान आभा जम्वाल भी उपस्थित थी।
वन मंडलाधिकारी एस.एस. कश्यप ने वन विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।इसी कड़ी में प्रत्येक उपमंडल में उप मंडलीय रैडक्रास यूनिटों द्वारा स्थानीय एसडीएम की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
सदर उपमंडल के गंधर्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने की । इस अवसर पर स्थानीय लोगों के सहयोग से अनार, बान, जामुन, रीठा आदि के लगभग 800 पौधे रोपित किए गए ।
पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत सियुण के सकरोग में एसडीएम पधर संजीत ठाकुर की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया।