जिला मजिस्ट्रेट की ओर से आटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक अगले आदेशों तक बंद करने के आदेश
होशियारपुर / 10 मई / न्यू सुपर भारत
जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज सुबह सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी प्रदीप सिंह ढिल्लो के साथ आटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक का दौरा कर कोविड-19 से संबंधित हिदायतों की समीक्षा की। इस दौरान उनकी ओर से कोविड की मौजूदा स्थिति व लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ट्रैक अगले आदेशों तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैक में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों की काफी भीड़ होती है, जिसके चलते कोविड के फैलाव का खतरा बना रहता है।
इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जिला होशियारपुर की सीमा के अंदर खिलौने व खेल के सामान की दुकाने हर वीरवार को सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक खोलने के आदेश किए हैं। उन्होंने कहा कि 7 मई 2021 को जारी किए आदेशों में दर्ज कैटागिरियों के अलावा यदि कोई कैटागिरी रह गई हो, वह कैटागिरी वाली दुकाने हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक खुल सकती हैं जबकि बाकी पाबंदियां व छूट पहले की तरह बरकरार रहेंगी।