जिला में अब तक 253731 नागरिकों को लगाई कोरोना रोधी वैक्सीन
फतेहाबाद / 3 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2,53,731 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 2,16,564 नागरिकों को प्रथम डोज व 37,167 नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि शनिवार को मेरा गांव सुरक्षित गांव अभियान के तहत जिला में चिन्ह्ति किए गए गांवों/वार्डों में 3692 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि मेरा गांव सुरक्षित गांव अभियान के तहत गांव ढेर में 104, फतेहाबाद के वार्ड नंबर 13 में 165, वार्ड नंबर 1 में 99, गांव गदली में 266, खाबड़ा कलां में 186, टोहाना के वार्ड नंबर 9 में 160, मुसेअली में 191, तलवाड़ी में 88, नड़ैल में 122, रसूलपुर में 60, लाखुवाली ढाणी में 23, हंसेवाला में 284, तलवाड़ा में 85, बैजलपुर में 272, बिढ़ाईखेड़ा में 77, बालनवाली में 138, बहलभोमिया में 250, ढाणी महताब में 109, हरनाम सिंह कॉलोनी में 201, सिरढ़ान में 125, भानीखेड़ा में 100, आजाद नगर में 85, ढाणी बैजलपुर में 272 व ढाणी दादुपुर में 230 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सील लगाई गई।
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं लगवाई है वे अभियान के तहत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी दवा लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पुरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए नागरिक वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियों पर ध्यान न दें और आगे आकर वैक्सीन लगवाए ताकि जिला में शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को 6 हजार के लगभग नागरिकों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें मेरा गांव सुरक्षित गांव अभियान के तहत वैक्सीनेशन किए गए नागरिक भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभाग द्वारा शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत रविवार व सोमवार को भी चिन्ह्ति गांवों व वार्डों में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में प्रशासन के सहयोग से अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से नागरिकों को बचाया जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि हर नागरिक टीकाकरण अभियान में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग दें।