बिलासपुर / 16 जून / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का इस माह 14,15,16,17,18 जून को टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में 18 से 44 आयु वर्ग के 8263 लोगों का टीकाकारण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि हर दिन एक स्लाॅट में 100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17 जून वीरवार को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा, नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं का टीकाकरण बचत भवन घुमारवीं में होगा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, घवांडल व मारकंड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, पंजगाईं, झंडुता, तलाइ व हटवाड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनौल, कपाहडा, दधोल, भजुण,
मलोखर, स्वारघाट, नम्होल, बागी सुंगल, राजपुरा, छडोल, मरोतन, कलोल, सुसनाल, बडूसाहनी, सलोआ तथा गुरु का लाहौर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक पाठशाला नालटी (परनाल) तथा एम्स कोठीपूरा बिलासपुर में यानी 28 जगहों में टीकाकरण होगा।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु पहले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप (cowin.gov.in) के माध्यम से अपना टीकाकरण स्थान चुनकर अपना पंजीकरण करवाने के उपरांत ही निर्धारित स्थान पर टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रहे 18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीके नही लगेगे। जिनकी रजिस्ट्रेशन हो जाए उन्हें फिर अपना स्लाॅट भी बुक करवाना होगा तभी उन्हें टीका लगेगा। स्लाॅट बुक करने का समय 12 बजेे से 1 बजे तक रहेगा जिसका क्रम 17 जून तक जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का टीकाकरण मंगलवार, बुद्धवार, शुक्रवार और शनिवार को होगा। उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता जिन्होंने अभी तक कोरोना टीकाकरण की पहली डोज भी नहीं ली है उनके लिए सरकार ने 19 जून तक का समय निर्धारित किया है।