जिला में अब तक 150011 लोगों का किया जा चुका कोविड टीकाकरण
बिलासपुर / 16 जून / न्यू सुपर भारत
सीएमओ डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 156229 लोगों के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 143581 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12479 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 162 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है तथा 12283 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 150011 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 50515 लोगों को पहली डोज तथा 22775 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 61672 लोगों को पहली डोज व 6786 लोंगो को दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से उपर के लोगों को सप्ताह में 6 दिन कोविड वैक्सिन लगाई जा रही है तथा रविवार को वैक्सिन नहीं लगाई जाएगी।