November 14, 2024

जिला में 24 जुलाई को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके

0

बिलासपुर / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 24 जुलाई को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्हांेने बताया कि 24 जुलाई को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडुता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द पनौल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र औहर, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाला, बैहना जट्टा, फटोह, समोह  में कोविड रोधी टीके लगाएं जाएंगे।

इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेडा, भराडी, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तल्याणा, कुह मझवाड, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कोट टांडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, बधाघाट, ननावां, मरहान में भी वैक्सिन लगेगी।

नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाईं, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र सुई सुराहड, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल कंदरौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, राजपुरा उप स्वास्थ्य केन्द्र चनारढी, री, लखनू, डोलां, मंडयाली, डोभा, चांदपुर-1 तथा राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा (बाल) में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
इसके अलावा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में होगा।

जिला में अब तक 12710 लोग कोरोना से पा चुके है निजात
उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 202894 लोगों के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी लैब शिमला भेजे गए है, उनमें से 189860 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12851 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि 177 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12710 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 272360 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 51778 लोगों को पहली डोज तथा 32116 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष तक के 67557 लोगों पहली डोज व 39724 लोंगो को दूसरी डोज दी गई तथा 18 से 44 साल के 81125 लोगों को पहली डोज 60 लोगों को दूसरी डोज  लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *