November 25, 2024

जिला फतेहाबाद में पीएम ग्रामीण सड़क़ योजना के तहत 51 सडक़ों का सुधारीकरण और स्ट्रेंथिंग की जाएगी

0

-सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों पर केंद्र सरकार ने दी कार्यों को मंजूरी
-इन सडक़ों पर 74 करोड़ 79 लाख 67 हजार रुपये की राशि होगी खर्च
-सांसद ने कहा, जल्द शुरू होगा सडक़ों के सुधारीकरण और मुरम्मत कार्य

फतेहाबाद / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत


जिला फतेहाबाद में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत 51 सडक़ों का सुधारीकरण और स्ट्रेंथिंग की जाएगी। सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास पर केंद्र सरकार ने इनको कार्यों को मंजूरी प्रदान की है। इन सडक़ों पर 74 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। जल्द ही इन कार्यों पर काम शुरू कर दिया जाएगा।


गौरतलब है कि सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय सरकार की ग्रामीण सडक़ योजना फेज 3 (पीएमजीएसवाई-3) और हरियाणा सरकार बैच 2 के अंतर्गत सिरसा संसदीय क्षेत्र की कुल 23 डीपीआर को मंजूरी हेतू भेजा गया था। केंद्र सरकार ने फतेहाबाद जिले की 14 डीपीआर (51 सडक़ें कुल लंबाई 188.226 किलोमीटर), सिरसा जिले की 7 डीपीआर (कुल लंबाई 88.037 किलोमीटर) और नरवाना विधानसभा की 2 डीपीआर (कुल लंबाई करीबन 25 किलोमीटर) को अप्रूवल प्रदान कर दी हैं।

सांसद सुनीता दुग्गल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत जिन सडक़ों का काम होता है उनमें 60 प्रतिशत बजट केंद्रीय सरकार देती है और 40 प्रतिशत बजट हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाता है। इन सडक़ों के सुधारीकरण और मुरम्मत इत्यादि हेतू जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जिला फतेहाबाद में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 51 सडक़ों का सुधारीकरण किया जाना है। इस स्कीम के तहत फतेहाबाद खंड की 49 किलोमीटर की 12 सडक़ों पर 20 करोड़ 94 लाख 7 हजार रुपये, भूना खंड की 53.07 किलोमीटर की 8 सडक़ों पर 20 करोड़ 62 लाख 91 हजार रुपये, भट्टू खंड की 17.72 किलोमीटर की 5 सडक़ों पर 8 करोड़ 37 लाख 7 हजार रुपये, रतिया खंड की 34.72 किलोमीटर की 16 सडक़ों पर 14 करोड़ 59 लाख 39 हजार रुपये, टोहाना खंड की 20.99 किलोमीटर की छह सडक़ों के लिए 6 करोड़ 79 लाख 9 हजार रुपये व जाखल खंड की 11.64 किलोमीटर की 4 सडक़ों पर 3 करोड़ 47 लाख 14 हजार रुपये खर्च किये जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नाबार्ड स्कीम के तहत जिले की 5 सडक़ों का कार्य भी स्वीकृत करवाकर शुरू करवा दिया गया है। भोडिय़ा खेड़ा से बनगांव सडक़ का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.22 किमी और लागत 304.30 लाख रुपये, खाबड़ा कलां से शेखपुर दड़ौली सडक़ का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.36 किमी और लागत 353.55 लाख रुपये, बनगांव से ढिंगसरा सडक़ का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.00 किमी और लागत 273.28 लाख रुपये, भोडिय़ा खेड़ा से खैराती खेड़ा सडक़ का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.38 किमी और लागत 288.62 लाख रुपये तथा ढिंगसरा से किरढान सडक़ का सुधारीकरण जिसकी लंबाई 5.02 किमी और लागत 334.40 लाख रुपये खर्च होंगे। इन पांचों सडक़ जिनकी लंबाई लगभग 26.00 किमी और लागत लगभग 15.54 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *