जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
धर्मशाला / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आज ज़िला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए मुख्य बाल बालिका सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र बच्चे को 2500 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं ताकि उन बच्चों को पालने वाले पालक परिवार पर अतिरिक्त बोझ न पड़े और उनका पालन-पोषण अच्छे से हो। वर्तमान में ज़िला कांगड़ा में 157 बच्चों को यह लाभ दिया जा रहा है।
बैठक में ज़िला के अंतर्गत आने वाले 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के संरक्षण, स्वास्थ्य व विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और बच्चों से सम्बन्धित हर प्रकार की समस्याओं के निपटारे के लिए क्या आवश्यक कदम उठाएं, इस बारे भी उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा सुझाव दिए गए।
इस बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश बराड़, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस.) रणजीत सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. अनुराधा, उप अधीक्षक पुलिस रणधीर सिंह राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (पंचायती राज) अश्विनी कुमार शर्मा, चाइल्ड लाइन समन्वयक मनमोहन, निदेशक उत्थान स्वातिस्तक मस्ताना सहित संरक्षण अधिकारी रीता शर्मा, परामर्शदाता अनुराधा व सामाजिक कार्यकर्ता मनी कुमार उपस्थित थे।