झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 10576 व्यक्ति को मुहैया करवाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन – जीत राम कटवाल
बिलासपुर / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत
झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार 576 व्यक्तियों को मुहैया करवाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन। यह जानकारी झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने झंडूता कार्यालय में लोगों की जन समस्याओं को सुनने के दौरान दी। इस अवसर उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मूल उद्देश्य इन योजनाओं को पात्र परिवारों तक पहंुचाना है, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार 576 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।
पिछले तीन वर्षों मे विधानसभा क्षेत्र झंडूता में कल्याण विभाग द्वारा संचालित गृह निर्माण अनुदान योजना के अंतर्गत 93 लाभार्थियों को एक करोड़ 31 लाख 90 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 230 लाभर्थियों को सिलाई मशीनें वितरित की गई जिस पर 4 लाख 14 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया गया। दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के अंतर्गत 12 लाभर्थियों को 3 लाख 49 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। वित्त वर्ष 2021-22 में अभी तक 438 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत महिलाओं को एक हजार रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ 65 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों के कल्याणनार्थ चलाई जा रही नीतियों एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों से आहवान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करे ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।