January 11, 2025

झण्डूता विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का प्राथमिकता के साथ किया जा रहा विकास सुनिश्चित – जे.आर. कटवाल

0

बिलासपुर / 12 जून / न्यू सुपर भारत

झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे है ताकि क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके। झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़के क्षेत्र विकास के लिए महत्वपूर्ण होती है। सड़कों के बिना क्षेत्र विकास सम्भव नहीं होता। उन्होंने कहा कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा झण्डूता विधानसभा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को घर-द्वार पर ही सभी सुविधाएं मिल सके।


उन्होंने बताया कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र में 5 पुलों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा पिछले तीन वर्षों में तीन पुल निर्मित किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि दसलेहड़ा से खमेहड़ा कलां सड़क में सरियाली खड्ड पर पुल बनाने के लिए 4 करोड़ 5 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। सरियाली खड्ड पर टपे दधोग, खमेडा कलां तथा झबोला से धीमान बस्ती के लिए 25 लाख रुपये तीन झूला पुलों बनाए जा रहे है जिनका निर्माण कार्य तीव्र गति से चला हुआ है।


उन्होंने बताया कि बरठीं बाजार की सड़क को बड़गांव चैक से सरगल चैक तक डबल लेन करने के लिए लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बरठीं बाजार के सौंदर्यकरण के लिए सड़क को चैड़ा करने, टायरिंग व दोनों किनारे पक्की नालियों बनाने तथा सड़क के बीच डिवाइडर के निर्माण कार्य पर लगभग 70 लाख रुपये व्यय किए जा रहे है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।


उन्होंने बताया कि नंदनगराओं में 56 करोड़ रुपये की लागत से डबल लेन पुल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 387 मीटर लम्बाई वाले पुल को चार पियर पर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से झण्डूता से कोटधार क्षेत्र के बीच की दूरी लगभग 15 किलोमीटर कम हो जाएगी तथा झण्डूता मुख्यालय आना-जाना सुगम होगा।


उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 25 लाख रुपये से री-रडोह डबल लेन पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि री-रडोह पुल के निर्माण से क्षेत्र की 25 हजार आबादी लाभान्वित होगी तथा झंडूता से बरठीं की दूरी 12 कि०मी० से घट कर लगभग 6 किलोमीटर रह जायेगी।

इन पुलों के बन जाने से आपस के क्षेत्रों की दूरियां कम होगी तथा आवागमन सुगम होगा और लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी तथा बरसात के दिनों में लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कथयूंन, गुजरेहडा दियोटसिद्ध मार्ग पर डुग खड्ड पर 1 करोड़ 30 लाख रुपये से पुल का निर्माण किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श आवासीय विद्यालय बरठीं में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आवासीय विद्या केन्द्र में विद्यार्थियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि भवन के निर्माण पर 25 लाख खर्च किये जा रहे जिसमें  से अभी तक 15 लाख रुपये खर्च किये जा चुके है।


उन्होंने बताया कि नगर पंचायत तलाई में सीवरेज तथा ट्रीटमेंट प्लांट का 5 करोड़ 60 लाख रुपये से निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि इस निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में नगर पंचायत के सभी वार्डों के लोगों को सीवरेज सुविधा प्रदान करने के लिए 6 किलोमीटर सीवरेज लाईन बिछाई जा रही है जिसमें से 2 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के 7 वार्डों के सभी घरों को सीवरेज सुबिधा से जोड़ा जा रहा है।


  उन्होंने बताया कि एक करोड़ 65 लाख रु से वार्ड 7 सेऊ के पास आधुनिक तकनीक से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा।  

इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष अभिषेक चंदेल, प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य राकेश गौतम, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, भाजपा मण्डल सचिव, मनोहर लाल लाखा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दीपक सुरैहली, एसडीओ जल शक्ति रतन देव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *