November 23, 2024

झज्जर जिला में अब तक 17649 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद-खरीद केंद्रों से 13158 मिट्रिक टन बाजरे का हो चुका उठान

0

झज्जर / 21अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

झज्जर जिला में बने बाजरा फसल खरीद केंद्रों पर उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में व्यवस्थित तरीके से किसानों की बाजरे की फसल खरीद प्रक्रिया जारी है। झज्जर, मातनहेल, ढाकला, बेरी, बहादुरगढ़, छारा, बादली, पाटौदा, माजरा दूबलधन में निगरानी कमेटी की देखरेख में बाजरा खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है और किसानों को पूरा सहयोग खरीद एजेंसी द्वारा दिया जा रहा है। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 17649 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है वहीं 13158 मिट्रिक टन बाजरे का उठान खरीद केंद्रों से हो चुका है। 

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीद केंद्र मातनहेल, झज्जर, ढाकला, बेरी, बादली, बहादुरगढ़, छारा व माजरा दूबलधन में बाजरे की फसल गेट पास देते हुए खरीदी जा रही है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में स्वास्थ्य सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मातनहेल खरीद केंद्र में अब तक 4062 मिट्रिक टन, झज्जर में 4274 मिट्रिक टन, ढाकला में 2111 मिट्रिक टन, बेरी खरीद केंद्र पर 3152 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 787 मिट्रिक टन, छारा में 1231 मिट्रिक टन, माजरा दूबलधन खरीद केंद्र में अब तक 1595 मिट्रिक टन, बादली खरीद केंद्र पर 291 मिट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र पर 146 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है और संबंधित एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक कुल 17649 मिट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है। 

जिला में अब तक 13158 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हुआ  श्रीमती मेहरा ने बताया कि मातनहेल खरीद केंद्र से अब तक 3200 मिट्रिक टन, झज्जर में 3200 मिट्रिक  टन, ढाकला में 1372 मिट्रिक  टन, बेरी खरीद केंद्र से 2211 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ खरीद केंद्र से 709 मिट्रिक  टन, छारा में 1092 मिट्रिक  टन, दूबलधन खरीद केंद्र पर 1146 मिट्रिक  टन, बादली खरीद केंद्र से 168 मिट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र से 60 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।  

कैप्शन : झज्जर अनाज मंडी से हो रहा है बाजरा फसल खरीद उपरांत नियमित उठान। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *