झज्जर, 09 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
रोहतक मंडल आयुक्त डा.डी.सुरेश ने कहा कि बाजरा खरीद प्रक्रिया में किसानों को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। किसानों की सुविधा के लिए अनाज खरीद केंद्रों पर व्यापक प्रबंध भी किए जाएं।
मंडल आयुक्त डा.सुरेश शुक्रवार को झज्जर व बेरी अनाज मंडी का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। मंडी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों से भी बातचीत की। एडीसी जगनिवास सहित एसडीएम झज्जर शिखा व एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने खरीद प्रक्रिया के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 4602 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। मंडल आयुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए व कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव की दिशा में शेड्यूल अनुसार खरीद केंद्रों पर किसानों को बुलाया जा रहा है।
किसानों को मंडी में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी प्रशासन द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि आज कोरोना महामारी के दौर में स्वयं की तथा अन्य लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर पूरी गंभीरता बरती जाए। ऐसे में किसानों को मंडी में मास्क उपलब्ध कराते हुए उनके हाथों को भी नियमित तौर पर सेनेटाइजर करवाया जाए। उन्होंने आढ़तियों व किसानों से खरीद प्रक्रिया पर प्रतिक्रिया ली और किसानों ने भी सरकार व प्रशासन द्वारा खरीद प्रक्रिया पर पूरा संतोष जताया। किसानों ने कहा कि निर्धारित शेड्यूल अनुसार मंडी में बुलाने से समय की भी बचत हो रही है।
इस अवसर पर एएसपी बेरी विक्रांत भूषण, नायब तहसीलदार झज्जर ईश्वर सिंह, नायब तहसीलदार बेरी रमेश कुमार, डीएफएससी मनीषा मेहरा, एएफएसओ अशोक कुमार, मार्केट कमेटी झज्जर सचिव सविता सैनी, मार्केट कमेटी बेरी सचिव रामनिवास सहित अन्य संबंधित खरीद एजेंसी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला में अब तक कुल 4602 मिट्रिक टन बाजरा खरीदा गया : जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने बताया कि खरीद केंद्र मातनहेल, झज्जर, ढाकला, बेरी, बहादुरगढ़, छारा व माजरा दूबलधन में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है।
उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि मातनहेल खरीद केंद्र में अब तक 867 मिट्रिक टन, झज्जर में 956 मिट्रिक टन, ढाकला में 620 मिट्रिक टन, बेरी खरीद केंद्र पर 1013 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 333 मिट्रिक टन, छारा में 403 मिट्रिक टन तथा माजरा दूबलधन खरीद केंद्र में अब तक 410 मिट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है और संबंधित एजेंसी द्वारा जिला में अब तक कुल 4602 मिट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र पर नियमित तौर पर फसलों की लिफ्टिंग भी की जा रही है।
-कैप्शन : झज्जर अनाज मंडी में बाजरा फसल खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते रोहतक मंडलायुक्त डा.डी.सुरेश। कैप्शन : बेरी अनाज मंडी में किसानों व आढ़तियों से बातचीत करते रोहतक मंडल आयुक्त डा.डी.सुरेश व अन्य अधिकारीगण।