November 23, 2024

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं थीम के साथ दिया कोरोना से बचने का संदेश – सीईओ डीआरडीए डा.सुभिता ढाका ने लघु सचिवालय में दिलाई प्रतिज्ञा

0


झज्जर, 08 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में उपयुक्त व्यवहार रखने के लिए राष्ट्रव्यापी जागरुकता अभियान के तहत झज्जर में डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिज्ञा दिलाकर आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। झज्जर लघु सचिवालय परिसर में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की सीईओ डा.सुभिता ढाका ने उपस्थित आमजन को मास्क, फेस कवर व उचित शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर व्यवहारकुशलता का संकल्प दिलाया।


डीआरडीए सीईओ डा.ढाका ने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं थीम के साथ कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति उपयुक्त व्यवहार नाम से राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान का आगाज आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी कोविड-19 के बारे में पूरी तरह से सतर्कता बरतेंगे और सभी इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों को अपनाकर दूसरों को भी जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी को मास्क अथवा फेस कवर पहनते हुए विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर और एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखने का संदेश दिया। साथ ही अपने हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह से साबुन और पानी से धोकर स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी को मिलकर कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए सावधानी रखते हुए एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभिता ढाका ने बताया कि पंचायती राज संस्थान की ओर से आज पूरे प्रदेश में मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचाव की प्रतिज्ञा दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से व्यापक स्तर पर कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।


इस अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा, डीआरओ निर्मल दहिया, डीडीपीओ लतिका वर्मा, डीईओ ब्रह्मïप्रकाश राणा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, लेखाधिकारी देवेंद्र सिंह, एडीसी निजी सचिव टेकचंद सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण व आमजन मौजूद रहे।


कैप्शन : झज्जर में कोरोना से बचाव को लेकर प्रतिज्ञा दिलाती डीआरडीए सीईओ डा.सुभिता ढाका, साथ हैं एसडीएम शिखा व अन्य अधिकारीगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *