झज्जर, 07 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
झज्जर जिला में किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बाजरे की खरीद प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर, मातनहेल, ढाकला, बेरी, बहादुरगढ़, छारा व माजरा दूबलधन में किसान ऑन काल सेवा के साथ अपनी फसल को बेचने के लिए खरीद केद्र पर पहुंच रहे हैं। झज्जर जिला में खरीद केंद्र पर हैफेड व हरियाणा वेयर हाऊस की ओर से 2150 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद निर्धारित शैड्यूल अनुसार की जा रही है।
विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 2632 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि फसल के समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद, उचित समय पर ही खरीद केंद्र पर बुलाने के मैसेज मिलने सहित कोरोना महामारी के दौर में खरीद केंद्रों पर स्वास्थ्य सुरक्षा पर दिए जा रहे ध्यान से बाजरा खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है। किसानों को खरीद केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए निगरानी कमेटी भी पूरी सजगता से कार्यवाही कर रही है।
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने बताया कि खरीद केंद्र मातनहेल, झज्जर, ढाकला, बेरी, बहादुरगढ़, छारा व माजरा दूबलधन में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि मातनहेल खरीद केंद्र में अब तक 557 मिट्रिक टन, झज्जर में 522 मिट्रिक टन, ढाकला में 343 मिट्रिक टन, बेरी खरीद केंद्र पर 633 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 215 मिट्रिक टन, छारा में 182 मिट्रिक टन तथा माजरा दूबलधन खरीद केंद्र में अब तक 180 मिट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है और संबंधित एजेंसी द्वारा जिला में अब तक कुल 2632 मिट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र पर नियमित तौर पर फसलों की लिफ्टिंग भी की जा रही है। —————-
कैप्शन : झज्जर अनाज मंडी में बाजरा फसल की खरीद उपरांत लिफ्टिंग हेतु पैकिंग नियमित तौर पर की जा रही है।
कैप्शन : बाजरा फसल खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी है।