Site icon NewSuperBharat

सरकार की उपलब्धियों की संवाहक बन रही हैं रोडवेज बसें ***जागरूकता मुहिम से लोगों को कराया जा रहा है योजनाओं से अवगत ***झज्जर डिपो की 73 बसों सहित 12 होर्डिंग्स पर लगाई प्रचार सामग्री***सुशासन से जन सेवा को समर्पित रहा है मौजूदा एक वर्ष

झज्जर / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया सहित अब विभाग की ओर से भजन मंडली द्वारा लोक शैली में जागरूकता वाहन से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर किया जा रहा है। हरियाणा सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियों सहित कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव की जानकारी हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर डिपो की बसें जिला व प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी दे रही हैं।

सरकार की योजनाओं की जानकारी विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंच रही हैं।  सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक पी.सी.मीणा एवं उपायुक्त झज्जर जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में सफलतम कदम उठाए जा रहे हैं। समृद्ध हरियाणा – सुशासन से जन सेवा को समर्पित एक वर्ष बुलकेट भी जन-जन तक जागरूकता वाहन के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में विभाग की ओर से हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर डिपो की अब तक 73 बसों पर सरकार की एक साल के अंतराल की उपब्धियों को विनाइल फ्लैक्स के माध्यम से चित्रित करते हुए आंकडों सहित जानकारी दी गई है।

उक्त रोडवेज बसें अब झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों सहित साथ लगते राज्यों में भी सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से व्यापक प्रचार प्रसार कर रही हैं। वहीं विभाग के होर्डिंग्स पर भी प्रचार सामग्री लगाते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  हरियाणा सरकार की लोक हितैषी योजनाओं के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव बारे बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार करने में विभाग अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। सरकार की कल्याणकारी नीतियों तथा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड 19 से बचाव के लिए समय समय पर जारी एडवाइजरी के बारे में भी आमजन को अवगत कराने व सामाजिक जन चेतना की सार्थक मुहिम में भजन प्रचार मंडली लोक विधा से झज्जर जिला के चारों उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष प्रचार अभियान से जागरूकता की अलख जगा रही हैं। 

कैप्शन : झज्जर रोडवेज बसों पर सरकार की उपलब्धियों को लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 

Exit mobile version