झज्जर / 17 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
हरियाणा महिला आयोग की सदस्या सोनिया अग्रवाल ने मंगलवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश सरकार मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में भरसक प्रयासरत है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में सरकार उल्लेखनीय कदम उठा रही है और कोरोना वैश्विक महामारी में पूरी सजगता का परिचय सरकार ने दिया है।
हरियाणा महिला आयोग की सदस्या सोनिया अग्रवाल झज्जर के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।अस्पताल परिसर में आए मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और अस्पताल के चिकित्सकों से उनकी समस्याओंं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों के लिए अच्छे प्रकार से उनकी देखभाल करना डाक्टरोंं की प्राथमिकता होनी चाहिए। सोनिया अग्रवाल ने नए जन्में बच्चों के बारे में अस्पताल के डाक्टरों से जानकारी ली और स्वयं जाकर उनकी मॉनिटरिंंग भी की।
उन्होने कहा कि किसी भी महिला और बच्चे का अच्छी प्रकार से देखभाल करना अस्पताल प्रशासन की जिम्मेवारी होती है। इसके बाद उन्होंने महिला थाना झज्जर में जाकर वहां के पेंडिग केस के बारे में जानकारी ली और उन्हे तत्परता के साथ निपटाने के लिए पुलिस के अधिकारियोंं को आदेश दिए।