Site icon NewSuperBharat

मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य शुरू *** नगराधीश प्रवीण कुमार ने ली बैठक ***15 जनवरी को किया जाएगा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन***15 दिसम्बर तक बनाए जा सकते हैं नए वोट: नगराधीश

झज्जर / 17 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :  

आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जो व्यक्ति आगामी एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है, वह भी अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। मतदाता सूची का अंन्तिम प्रकाशन आगामी 15 जनवरी को किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश प्रवीण कुमार ने दी।

उन्होंने निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी।सीटीएम ने कहा कि मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए 28 व 29 नवम्बर तथा 12 व 13 दिसम्बर को शनिवार व रविवार के दिन विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इन दिनों में बीएलओ सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक अपने-अपने बूथों पर बैठकर पात्र लोगों के वोट बनाने तथा मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य करेंगे।

उन्होंनें कहा कि 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक व्यक्ति अपने दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद इन दावें एवं आपत्तियों को 5 जनवरी तक निपटा दिया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। सभी राजनैतिक दलों को अपडेट मतदाता सूचियों का एक-एक सैट उपलब्ध करवाया जाएगा ।

उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विशेष अभियान की तिथियों में अपने -अपने बूथ पर हर हाल में उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य करें। अगर कोई बीएलओ किसी कारण से उपस्थित नहीं हो पाता है तो, इस बारे रिपोर्ट सम्बंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को अवश्य दें, अन्यथा सम्बंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version