झज्जर, 07 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करते हुए प्रशासनिक स्तर पर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। आमजन को सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जागरूक करते हुए सामाजिक सद्भाव की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यह बात एसडीएम शिखा ने कही। वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
बैठक में एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार व एसडीएम बादली विशाल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। एसडीएम झज्जर शिखा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियांवित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या व लिंग जांच की शिकायत हेतु एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए और आमजन को किसी भी प्रकार से कोई सूचना देने के लिए उक्त नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ नीना खत्री ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी विस्तार से दी। इस मौके पर डीएसपी रणबीर सिंह, डीईओ ब्रह्मïप्रकाश राणा सहित सीडीपीओ व अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
——-कैप्शन : झज्जर में जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक लेती एसडीएम शिखा। –